#MbbsStudent #ProtestBondPolicy
बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में पिछले 50 दिन से धरने पर बैठे एमबीबीएस विद्यार्थियों ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बुधवार को 51वें दिन पर धरने को विस्तार देने के साथ राष्ट्रपति को रक्त रंजित पत्र लिखेंगे। उधर, मंगलवार को भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन जारी रहा। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना को पत्र जारी किया। इसमें सीएम से मिलने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की सर्वसम्मति जाहिर की गई है।